काशीपुर-नौकरी न मिलने से हताश बीटेक डिग्रीधारक युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, तीन बहनों का था एकलौता भाई

काशीपुर- बेरोजगारी अपने चरम पर है। ऐसे में युवा अपने को हताश और निराश महसूस कर रहा है। इसी का नतीजा है कि कई युवक अपने जान से खेल रहे है। ऐसा ही एक मामला काशीपुर में देखने को मिला। यहां एक बीटेक की डिग्रीधारक युवक ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर
 | 
काशीपुर-नौकरी न मिलने से हताश बीटेक डिग्रीधारक युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, तीन बहनों का था एकलौता भाई

काशीपुर- बेरोजगारी अपने चरम पर है। ऐसे में युवा अपने को हताश और निराश महसूस कर रहा है। इसी का नतीजा है कि कई युवक अपने जान से खेल रहे है। ऐसा ही एक मामला काशीपुर में देखने को मिला। यहां एक बीटेक की डिग्रीधारक युवक ने नौकरी न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इससे घर में कोहराम मच गया। मामला न्यू आवास विकास कालोनी का है। यहं 23 वर्षीय अमित यादव ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि अमित ने दो साल पहले ही बीटेक किया था। वह लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहा था उसने कई जगह आवेदन भी किये लेकिन कही उसकी जॉब नहीं लगी।

काशीपुर-नौकरी न मिलने से हताश बीटेक डिग्रीधारक युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, तीन बहनों का था एकलौता भाई

घर का एकलौता चिराग बुझा

परिजनों का कहना है कि इसके बाद वह घर पर गुमसुम रहने लगा। पिता ओमप्रकाश ने जसपुर खुर्द स्थित वांसियोवाला मंदिर के पास उसके लिए डेयरी खुलवा दी। अमित तीन बहनों का इकलौता भाई था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। रोजाना की तरह वह रविवार सुबह डेयरी पर गया। दोपहर में पिता ने अमित को खाना खाने घर भेज दिया। घर पर कोई नहीं था। अमित की मां अपनी बहन के घर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद गई थी और छोटी बहन भी बड़ी बहन के ससुराल गई थी। देर शाम जब अमित की मां घर लौटी तो अंदर अमित पंखे से लटका हुआ था। आनन-फानन में मां ने उसे नीचे उतारा लेकिन वह मर चुका था। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।