कविता-भारत देश के वीरों, तुम्हें कुछ कर दिखाना है

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-भारत देश के वीरों, तुम्हें कुछ कर दिखाना है

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत रामनगर नैनीताल से कैलाश चंद्र जोशी की शानदार कविता पढ़िए-

ए भारत देश के वीरों, तुम्हें कुछ कर दिखाना है।
इन आशाओं की नौका को किनारे से लगाना है।
वीर भगत सिंह आया, फांसी से न घबराया,
वो कहता था कि मेरे खून से आजादी का दीप जलाना है

ए भारत देश के वीरों, तुम्हें कुछ कर दिखाना है।
गांधी ने वृक्ष लगाया, दी आजादी की छाया
कुर्बान हो गए वो नेहरू जी भारत आजाद कराने को,
ए भारत देश के वीरों, तुम्हें कुछ कर दिखाना है।