Kanpur Encounter: कानपुर मामले में डीआईजी एसटीएफ अनंत देव समेत चौबेपुर थाने के पूरे स्टाफ का हुआ ट्रांसफर

कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मामले में योगी सरकार (Yogi Government) लगातार कार्रवाई कर रही है। डीआईजी एसटीएफ अनंत देव का तबादला (Transfer) कर उन्हें पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। अनंत देव की तस्वीरें कानपुर के व्यवसाई जय बाजपेई के साथ सामने आने के बाद उन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। यह तस्वीरें
 | 
Kanpur Encounter: कानपुर मामले में डीआईजी एसटीएफ अनंत देव समेत चौबेपुर थाने के पूरे स्टाफ का हुआ ट्रांसफर

कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मामले में योगी सरकार (Yogi Government) लगातार कार्रवाई कर रही है। डीआईजी एसटीएफ अनंत देव का तबादला (Transfer) कर उन्हें पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। अनंत देव की तस्वीरें कानपुर के व्यवसाई जय बाजपेई के साथ सामने आने के बाद उन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। यह तस्वीरें बाजपेई की एक बर्थडे पार्टी की थी, जिसमें विकास दुबे भी साथ में थे। यह तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही थी।

Kanpur Encounter: कानपुर मामले में डीआईजी एसटीएफ अनंत देव समेत चौबेपुर थाने के पूरे स्टाफ का हुआ ट्रांसफरइसके बाद जय बाजपेई से भी पूछताछ की गई है। चौबेपुर थाने में पोस्टेड (Posted) सभी सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल का पुलिस लाइंस (Police lines) में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले के बाद एसएसपी अनंत देव पर चिट्ठियों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे। इसकी जांच आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Lakshmi Singh) को सौंपी गई है। आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने थाना चौबेपुर में हुई घटना के संबंध में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखकर तत्कालीन एसएसपी कानपुर अनंत देव पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

http://www.narayan98.co.in/

Kanpur Encounter: कानपुर मामले में डीआईजी एसटीएफ अनंत देव समेत चौबेपुर थाने के पूरे स्टाफ का हुआ ट्रांसफर

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8