KANPUR: देश में वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा आईआईटी,‌ सभी टेस्टिंग हुई पूरी

कानपुर: कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीज बढ़ने के कारण देश में वेंटिलेटर (Ventilator) की जरूरत बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) अब वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा। पांच या छह जून से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और पहले चरण में आईआईटी दो हजार पोर्टेबल वेंटिलेटर (Portable
 | 
KANPUR: देश में वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा आईआईटी,‌ सभी टेस्टिंग हुई पूरी

कानपुर: कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीज बढ़ने के कारण देश में वेंटिलेटर (Ventilator) की जरूरत बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) अब वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा। पांच या छह जून से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और पहले चरण में आईआईटी दो हजार पोर्टेबल वेंटिलेटर (Portable ventilator) बनाएगा।
KANPUR: देश में वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा आईआईटी,‌ सभी टेस्टिंग हुई पूरीआईआईटी के पोर्टेबल वेंटिलेटर की सभी टेस्टिंग (Testing) पूरी हो गई हैं, और यह वेंटिलेटर सभी जांचों में खरा उतरा है। अब इसके उत्पादन (Production) की तैयारियां की जा रही हैं। यह वेंटिलेटर आकार में छोटा, सस्ता, आधुनिक,और  मोबाइल से ऑपरेट होने वाला है। और इससे इधर उधर ले जाना भी काफी आसान है।