Kanpur: कानपुर शेल्‍टर होम केस में एक सिपाही निलंबित, दो होमगार्ड भी हटाए गए

कानपुर के पनकी स्थित केडीए ड्रीम्स क्वारंटीन सेंटर (KDA Dreams Quarantine Center) से राजकीय बाल गृह बालिका की दो नाबालिगों (Minors) के भागने के मामले में जांच के बाद शनिवार रात को कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) से 25 जून को दो बालिकाएं भागने में कामयाब हो गई
 | 
Kanpur: कानपुर शेल्‍टर होम केस में एक सिपाही निलंबित, दो होमगार्ड भी हटाए गए

कानपुर के पनकी स्थित केडीए ड्रीम्स क्वारंटीन सेंटर (KDA Dreams Quarantine Center) से राजकीय बाल गृह बालिका की दो नाबालिगों (Minors) के भागने के मामले में जांच के बाद शनिवार रात को कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) से 25 जून को दो बालिकाएं भागने में कामयाब हो गई थीं। बाद में बालिकाओं को पकड़ लिया गया था। सुबह 4 से 6 बजे के बीच हुई इस घटना को लेकर पुलिस को संदेह हुआ। इस मामले में लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। 
Kanpur: कानपुर शेल्‍टर होम केस में एक सिपाही निलंबित, दो होमगार्ड भी हटाए गए
जांच में पता चला कि बालिकाओं को योजना बनाकर वहां से भगाया गया था। इसमें पनकी पुलिस (Panki Police) ने तीन आरोपितों को जेल भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पनकी थाने में तैनात एसआई शुभम यादव को चेतावनी दी है। सिपाही अवधेश कुमार, सोनी यादव, सोनिया, शीतू सिंह को पनकी थाने से हटाकर अर्दली रूम भेजा गया है। वहीं दो होमगार्ड (home Guard) वृजभान और अजय पाल को डीलिस्ट (Delist) करके क्वारंटीन सेंटर से हटाया गया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Kanpur: कानपुर शेल्‍टर होम केस में एक सिपाही निलंबित, दो होमगार्ड भी हटाए गए                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8