Kangana Ranaut: मेरठ की इस घटना पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर जताया गुस्सा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर अब बेझिझक होकर अपनी राय रखती हैं। मेरठ के पुजारी की हत्या के मामले में कंगना रनौत ने ट्वीट (Tweet) कर गुस्सा जताया है। उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ साधु लिंचिंग (Lynching) पर कंगना रनौत ने लिखा कि निर्दोष संतों की हत्या नहीं
 | 
Kangana Ranaut: मेरठ की इस घटना पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर जताया गुस्सा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर अब बेझिझक होकर अपनी राय रखती हैं। मेरठ के पुजारी की हत्या के मामले में कंगना रनौत ने ट्वीट (Tweet) कर गुस्सा जताया है। उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ साधु लिंचिंग (Lynching) पर कंगना रनौत ने लिखा कि निर्दोष संतों की हत्या नहीं रुकी तो पूरे देश को अभिशाप लगेगा।

कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि ‘भगवा पहनने वाले एक और साधु के साथ लिंचिंग हुई, इन साधुओं का अभिशाप देश में शांति रहने की आखिरी उम्मीद का भी सर्वनाश कर देगा। अगर हमें निर्दोष संतों की हत्या को न रोका तो हम कष्ट भोगते रहेंगे।’

बता दें कि घटना मेरठ के भावनपुर में मंदिर की देखरेख करने वाले कांति के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि वह गले में भगवा रंग का गमछा डालते थे और पीले रंग के कपड़े पहनते थे। बीते सोमवार को कांति गंगानगर में बिजली का बिल जमा करने गए थे। आरोप है कि लौटते समयय ग्लोबल सिटी के पास गांव के ही अनस कुरैशी उर्फ जानलेवा ने कांति के भगवा गमछे को लेकर कथित धार्मिक टिप्पणी की और मजाक बनाया। कांति ने विरोध किया तो बहस काफी बढ़ गई। उनके साथ मारपीट की गई बाद में इलाज के दौरान कांति की मौत हो गई।

http://www.narayan98.co.in/

Kangana Ranaut: मेरठ की इस घटना पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर जताया गुस्सा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8