कालाढूंगी- वंदे मातरम संस्था ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 47 लोगों ने किया रक्तदान

कालाढूंगी- वंदे मातरम संस्था हल्द्वानी द्वारा कालाढूंगी के गुलजरपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्रभर के दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। स्व बाल किशन देवकी जोशी ब्लड बैंक कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की टीम ने यहां पहुंचकर रक्तदाताओं का ब्लड प्रेशर चैक करते हुए वजन भी किया। जिसके बाद रक्त एकत्र किया गया। ब्लड बैंक की टीम
 | 
कालाढूंगी- वंदे मातरम संस्था ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 47 लोगों ने किया रक्तदान

कालाढूंगी- वंदे मातरम संस्था हल्द्वानी द्वारा कालाढूंगी के गुलजरपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्रभर के दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। स्व बाल किशन देवकी जोशी ब्लड बैंक कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की टीम ने यहां पहुंचकर रक्तदाताओं का ब्लड प्रेशर चैक करते हुए वजन भी किया। जिसके बाद रक्त एकत्र किया गया। ब्लड बैंक की टीम में पहुंचे डॉ. आलोक ने बताया कि रक्तदान करते रहने से व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है।

कालाढूंगी- वंदे मातरम संस्था ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 47 लोगों ने किया रक्तदान

इस दौरान आयोजक वंदे मातरम संस्था के सदस्य नीरज तिवारी ने कहा की रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है जिससे कई तरह की बिमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा की उनका ग्रुप इस तरह के शिविर समय-समय में हर शहर में लगाते हैं। आने वाले समय में कालाढूंगी में भी इस तरह के कई शिविर लगाए जाएंगे।

47 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में 47 लोगों ने रक्तदान किया तथा सभी रक्तदाताओं को संस्था व ब्लड बैंक टीम द्वारा प्रमाणपत्र भी दिये गये। ब्लड बैंक की टीम में डॉ. आलोक सहित नीरज एड़िया, संजय नेगी, अनिल बिष्ट, दीपक भट्ट, सतीश भट्ट, बालम बिष्ट आदी मौजूद थे। वही वंदेमातरम् संस्था के शैलेन्द्र सिंह दानू,अभिनेता व व्यवसायी मयंक सिंह मेहरा, नीरज तिवारी, अशोक विश्वास, बिट्टू शर्मा, विशाल भौजक, विशाल सिंह, लोकेश सहित एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, राहुल, रणजीत सामंत, तेज प्रकाश सैनी, रवि आदि ने सहयोग किया।

WhatsApp Group Join Now