कालाढूंगी-देर रात जंगल में हुई अधाधुंध फायरिंग, तस्करों से मुठभेड़ में एक वन की मौत दूसरे की हालत गंभीर

कालाढूंगी-जिला में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन कोई न कोई वारदात सामने आय रही है। देर रात बाजपुर और कालाढूंगी से सटे बरहैनी रेंज में वन कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है। इन दौरान तस्करों ने एक वनकर्मी की हत्या कर दी जबकि एक वन कर्मी गंभीर रूप से
 | 
कालाढूंगी-देर रात जंगल में हुई अधाधुंध फायरिंग, तस्करों से मुठभेड़ में एक वन की मौत दूसरे की हालत गंभीर

कालाढूंगी-जिला में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन कोई न कोई वारदात सामने आय रही है। देर रात बाजपुर और कालाढूंगी से सटे बरहैनी रेंज में वन कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है। इन दौरान तस्करों ने एक वनकर्मी की हत्या कर दी जबकि एक वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाकि कर्मचारियों ने जैसे-तैसे इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि तस्कर कीमती वन संपदा तस्करी कर ले जा रहे थे। वन कर्मी की मौत के बाद विभाग में हडक़ंप मच गया। जबकि घायल दूसरे वनकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कालाढूंगी-देर रात जंगल में हुई अधाधुंध फायरिंग, तस्करों से मुठभेड़ में एक वन की मौत दूसरे की हालत गंभीर

वनकर्मी बहादुर ने एसटीएच में तोड़ा दम

शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे बरहैनी वन क्षेत्र में वन विभाग को खैर की तस्करी होने की सूचना मिली। सूचना पर बीट वाचर बहादुर सिंह महेंद्र सिंह, दीपक नेगी, बिजेंदर बाबू आदि लोग मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम जैसे इस क्षेत्र में घुसी तो तस्करों ने अधाधुंध फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमल से गोली सीधे बहादुर सिंह और महेन्द सिंह को लगी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में भर्ती कराया। जहंा बहादुर सिंह ने दम तोड़ दिया। बहादुर सिंह निवासी पोपुरी बरहैनी के रहने वाले है। जबकि महेन्द्र सिंह थापक नगला गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात वनकर्मी की मौत से विभाग में हडक़ंप मच गया। घटना के बाद तस्करों की तलाशी की गई लेकिन उनका कही पता नहीं चला। बहादुर सिंह की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।

Homeopathic medicine for Loss of Appetite & Weakness