कालाढूंगी- पर्यटकों से भरी ट्रेवलर खाई में गिरी, हादसा में मची चीख पुकार

कालाढूंगी न्यूज- नैनीताल से 17 किमी दूर कालाढूंगी रोड में मंगोली के पास उस वक्त चीख पुकार मच गई जब सैलानियों से भरी टेम्पो ट्रेवलर और आई-20 कार खाई में गिर गई। दरअसल हादसे से पहले टेम्पो ट्रेवलर ने सड़क किनारे खड़ी आई-20 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो वाहन खाई में
 | 
कालाढूंगी- पर्यटकों से भरी ट्रेवलर खाई में गिरी, हादसा में मची चीख पुकार

कालाढूंगी न्यूज- नैनीताल से 17 किमी दूर कालाढूंगी रोड में मंगोली के पास उस वक्त चीख पुकार मच गई जब सैलानियों से भरी टेम्पो ट्रेवलर और आई-20 कार खाई में गिर गई। दरअसल हादसे से पहले टेम्पो ट्रेवलर ने सड़क किनारे खड़ी आई-20 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो वाहन खाई में गिर गये। हादसे में ट्रेवलर में सवार अहमदाबाद निवासी 11 पर्यटक घायल हो गए। जिसमें से तीन घायलों को रामनगर से नैनीताल आ रहे अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रघुनाथ लाल आर्य बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जबकि अन्य घायलों को कालाढूंगी अस्पताल लाया गया।

ओवर स्पीड बना हादसे का कारण

जानकारी मुताबिक हादसे में घायल मंजुला पन्ती कौशिक, इला बेन पन्ती मुकेश व उर्मिला पन्ती उत्तम निवासी चांदखेड़ा अहमदाबाद गुजरात नैनीताल अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में मंजुला की हालत गंभीर है। यह पर्यटक शनिवार को नैनीताल घूमने आए थे। सोमवार को वापस लौटते वक्त हादसा हुआ। बताया जा रहा है टेम्पो ट्रैवलर ओवर स्पीड था। जिसके चलते वह सड़क किनारे पार्क कार से जाकर भिड़ गया।

कालाढूंगी- पर्यटकों से भरी ट्रेवलर खाई में गिरी, हादसा में मची चीख पुकार

जिससे टेम्पो ट्रेवलर व कार दोनो खाई में जा गिरे। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा प्राप्त सूचना पर मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू किया। घायलों को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रघुनाथ लाल आर्य की मदद से बीडी पांडेय अस्पताल लाया गया।