कालाढूंगी-गुलदार ने मारी 80 बकरियां, विधायक संजीव ने पीड़ित को ऐसे दिलाया मदद का भरोसा

कालाढूंगी- विगत दिवस जलाल गांव में 80 बकरियों के गुलदार द्वारा मारे जाने पर आज विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र का दौरा कर घटना की जानकारी ली। बता दे कि नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र, जलाल गांव में पशुपालक बची सिंह के गोठ में गुलदार द्वारा 80 बकरियां मार दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने
 | 
कालाढूंगी-गुलदार ने मारी 80 बकरियां, विधायक संजीव ने पीड़ित को ऐसे दिलाया मदद का भरोसा

कालाढूंगी- विगत दिवस जलाल गांव में 80 बकरियों के गुलदार द्वारा मारे जाने पर आज विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र का दौरा कर घटना की जानकारी ली। बता दे कि नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र, जलाल गांव में पशुपालक बची सिंह के गोठ में गुलदार द्वारा 80 बकरियां मार दी गई थी।

कालाढूंगी-गुलदार ने मारी 80 बकरियां, विधायक संजीव ने पीड़ित को ऐसे दिलाया मदद का भरोसा

घटना की जानकारी मिलने पर आज नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी ली गई।
विधायक द्वारा पीड़ित को शीघ्र यथासंभव आर्थिक मदद का भरोसा दिया गया है। इस दौरान आर्य ने बताया की वन विभाग रामनगर के मार्फ़त मुआवजे की पत्रावली बनायी जा रही है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएँगे ।

कालाढूंगी-गुलदार ने मारी 80 बकरियां, विधायक संजीव ने पीड़ित को ऐसे दिलाया मदद का भरोसा

इस दौरान ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट ने पीड़ित पक्ष से इस विषय में ग्राम प्रधान के माध्यम से ब्लॉक कार्यालय भीमताल को पत्र भेजने को कहा है। बिष्ट ने कहा कि भीमताल ब्लॉक द्वारा शीघ्र उक्त स्थान पर पक्के बाड़े का निर्माण कराया जाएगा।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, हरीश भट्ट, गणेश मेहरा जलाल गांव के प्रधान गिरिधर बिस्ट (गुड्डू) रौखड़ के ग्राम प्रधान, योगेश जीना, नीरज मेहरा, बीसी आर्य, हेम बहुखंडी , भगवान मेहरा ,राहुल पुजारी, दीपक कंनवाल, अतुल कुमार आदि मौजूद थे।