कालाढूंगी- अब कार्बेट फॉल में पर्यटक झरने के साथ उठा सकेंगे इनका भी लुफ्त, वन विभाग ने शुरू की तैयारी

कालाढूंगी के नयागांव स्थित कार्बेट फॉल में पर्यटकों को लुभाने के लिए सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। रेंजर द्वारा डीएफओ को भेजे प्रस्ताव में इंटरप्रिटेशन सेंटर व चिल्ड्रन पार्क बनाने की बात कही गई है। ताकि सैलानियों की संख्या और बढ़ सके। कार्बेट
 | 
कालाढूंगी- अब कार्बेट फॉल में पर्यटक झरने के साथ उठा सकेंगे इनका भी लुफ्त, वन विभाग ने शुरू की तैयारी

कालाढूंगी के नयागांव स्थित कार्बेट फॉल में पर्यटकों को लुभाने के लिए सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। रेंजर द्वारा डीएफओ को भेजे प्रस्ताव में इंटरप्रिटेशन सेंटर व चिल्ड्रन पार्क बनाने की बात कही गई है। ताकि सैलानियों की संख्या और बढ़ सके। कार्बेट की तरह साल में नौ महीने पर्यटकों के लिए खुलने वाले कार्बेट फॉल से वन विभाग को हर साल करीब 65-67 लाख रुपये की कमाई होती है। बजट मंजूरी मिलने पर इसकी खूबसूरती को और बढ़ाया जाएगा।

टूरिस्टों के लिए 1999 में खुला फॉल

बता दें कि कालाढूंगी से रामनगर रोड पर पर मुख्य मार्ग से अंदर जंगल में कार्बेट फॉल पड़ता है। प्राकृतिक झरने के दीदार को बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल यहां पहुंचते हैं। रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज में स्थित इस फॉल को 1999 से टूरिस्टों के लिए खोला गया था। वहीं, रेंजर कालाढूंगी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर

में बाघ, हाथी, गुलदार, स्थानीय मछली और तितली प्रजातियों से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी। उनके जीवनकाल के हर पहलू से पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावा चिल्ड्रन पार्क में झूले लगेंगे। और बर्ड वाचिंग ट्रेलर भी प्रस्ताव में शामिल है। रेंजर अमित के मुताबिक इस काम में 62 लाख रुपये का बजट खर्च होगा। मंजूरी मिले ही सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा।