J&K: पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है साथ,‌उरी से बरामद किए गए पाकिस्तान के बने हथियार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Sector) के मैदान नाला इलाके में एलओसी (LOC) के पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं। एलओसी के पास पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Pakistan ordnance Factory) के बने पिस्तौल और 03 AK56 हथियार और गोला बारूद मिले हैं। पाकिस्तान कश्मीर में दखल देने से बाज नहीं आ रहा है।
 | 
J&K: पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है साथ,‌उरी से बरामद किए गए पाकिस्तान के बने हथियार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Sector) के मैदान नाला इलाके में एलओसी (LOC) के पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं। एलओसी के पास पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Pakistan ordnance Factory) के बने पिस्तौल और 03 AK56 हथियार और गोला बारूद मिले हैं। पाकिस्तान कश्मीर में दखल देने से बाज नहीं आ रहा है।
J&K: पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है साथ,‌उरी से बरामद किए गए पाकिस्तान के बने हथियारपाकिस्तान द्वारा रात में पुंछ जिले में भारतीय चौकियों (Indian Checkpoints) और आगे के गांव पर मोटर दागे (Motor fired) जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। पुंछ जिले के पुलिस प्रमुख एसएसपी (Police Chief SSP of Poonch district) रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया है कि पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है, 2:35 बजे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है।

http://www.narayan98.co.in/

J&K: पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है साथ,‌उरी से बरामद किए गए पाकिस्तान के बने हथियार

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

मृतक की पहचान मोहम्मद आजम की पत्नी रसम बी (60 वर्षीय) के रूप में हुई हैं और घायल की पहचान में मेंढर के लांजोत के मोहम्मद शरीफ का की पत्नी हकम बी (58 वर्षीय) के रूप में हुई है। इस फायरिंग में सेना के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि लगभग 2 घंटे पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी करके अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया और फिर बालाकोट और मुंगेर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ गोलीबारी का सहारा लिया। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।