JEE Main Result 2020-उत्तराखंड के बशर अहमद ने 99.99 परसेंटाइल के साथ किया टॉप

JEE Main Result 2020-शुक्रवार की देर रात जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। यह परीक्षा इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड के बशर अहमद स्टेट टॉपर रहे हैं। उन्होंने 99.99 परसेंटाइल हासिल किए हैं। जिसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। इसके अलावा दिल्ली के निशांत अग्रवाल व हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल समेत नौ छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। अभी केवी बीई और बीटेक का परिणाम आया है, बाकी का बाद में आएगा।

हल्द्वानी-अब हल्द्वानी में मिलेंगी सबसे सस्ती स्टेशनरी, किलो के हिसाब से ले जाओ घर
JEE Main Result 2020 बता दें कि 7 से 9 जनवरी को हुई परीक्षा में 921261 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 869010 ने परीक्षा दी। परीक्षा में चंडीगढ़ के कुंवरप्रीत सिंह, दिल्ली के निशांत अग्रवाल, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश के सार्थक दीवान, जम्मू-कश्मीर के आर्यन गुप्ता, लद्दाख के परवेज मेहदी, पंजाब के उज्ज्वल मेहता, उत्तर प्रदेश के एल गोकुलनाथ स्टेट टॉपर रहे हैं। जनवरी और अप्रैल की परीक्षा के अंकों के आधार पर जेईई मेन 2020 की मेरिट लिस्ट बनेगी।
