JEE And NEET: जेईई और नीट की परीक्षाओं का बदल सकता है सिलेबस, इस वर्ष की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा कोई असर

सीबीएसई (CBSE) के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के बाद अब सिलेबस के आधार पर होने वाली परीक्षाओं (Exams) को लेकर उलझनें बढ़ती जा रही हैं। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं जेईई और नीट (JEE And NEET) को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। जेईई एडवांस कराने वाले आईआईटीज (IIT) सिलेबस को एक्सपर्ट कमिटी के
 | 
JEE And NEET: जेईई और नीट की परीक्षाओं का बदल सकता है सिलेबस, इस वर्ष की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा कोई असर

सीबीएसई (CBSE) के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के बाद अब सिलेबस के आधार पर होने वाली परीक्षाओं (Exams) को लेकर उलझनें बढ़ती जा रही हैं। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं जेईई और नीट (JEE And NEET) को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। जेईई एडवांस कराने वाले आईआईटीज (IIT) सिलेबस को एक्सपर्ट कमिटी के सामने समीक्षा करने के लिए रखने जा रहे हैं।

JEE And NEET: जेईई और नीट की परीक्षाओं का बदल सकता है सिलेबस, इस वर्ष की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा कोई असरजेईई मेन कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कि अधिकारी के मुताबिक वर्तमान सिलेबस को सीबीएसई के बदले हुए सिलेबस से मिलाया गया, उसमें बड़ा अंतर पाया गया है। स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं के लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं, ऐसे में सिलेबस में हुए बदलाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। एनटीए के महानिदेशक ने कहा कि हम इस मामले को जॉइंट एडमिशन बोर्ड (Joint Admission Board) के पास ले जाएंगे। हालांकि इस वर्ष होने वाले जेईई मेन वह एडवांस पर सीबीएसई सिलेबस बदलने का कोई असर नहीं होगा।

http://www.narayan98.co.in/

JEE And NEET: जेईई और नीट की परीक्षाओं का बदल सकता है सिलेबस, इस वर्ष की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा कोई असर

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8