JEE and NEET: एनटीए ने कहा निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी जीईई और नीट की परीक्षाएं, विद्यार्थी किसी भी तरह का न रखें कन्फ्यूजन

जेईई और नीट की परीक्षाएं (JEE and NEET Exams) सितंबर में होने जा रहे हैं। लेकिन इन परीक्षाओं को स्थगित करने की लगातार मांग हो रही है। इसको देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। एनटीए ने मंगलवार शाम को नई गाइडलाइंस
 | 
JEE and NEET: एनटीए ने कहा निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी जीईई और नीट की परीक्षाएं, विद्यार्थी किसी भी तरह का न रखें कन्फ्यूजन

जेईई और नीट की परीक्षाएं (JEE and NEET Exams) सितंबर में होने जा रहे हैं। लेकिन इन परीक्षाओं को स्थगित करने की लगातार मांग हो रही है। इसको देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। एनटीए ने मंगलवार शाम को नई गाइडलाइंस (Guidelines) जारी करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट की परीक्षा अपने तय कार्यक्रम (Schedule) के अनुसार ही होगी।

JEE and NEET: एनटीए ने कहा निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी जीईई और नीट की परीक्षाएं, विद्यार्थी किसी भी तरह का न रखें कन्फ्यूजनएनटीए ने कहा है कि जेईई की परीक्षाएं एक से छह सितंबर के बीच होंगी और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इसी कारण विद्यार्थी किसी भी प्रकार के कन्फ्यूजन (Confusion) में न रहे। साथ ही एनडीए ने बताया कि जेईई के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी किए जा चुके हैं और विद्यार्थी उसे डाउनलोड भी कर चुके हैं। एडमिशन कार्ड एक-दो दिनों में जल्द ही जारी किए जाएंगे। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को देखते हुए परीक्षा केंद्रों (Exam Centre) के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं।

http://www.narayan98.co.in/

JEE and NEET: एनटीए ने कहा निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी जीईई और नीट की परीक्षाएं, विद्यार्थी किसी भी तरह का न रखें कन्फ्यूजन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8