जय अरिहंत स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी- कारगिल विजय दिवस पर देश के लिए जान देने वाले कारिगल के शहीदों को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। 26 जुलाई शुक्रवार को हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 के भारत-पाक युद्ध समय के कारगिल के सही शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया
 | 
जय अरिहंत स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी- कारगिल विजय दिवस पर देश के लिए जान देने वाले कारिगल के शहीदों को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। 26 जुलाई शुक्रवार को हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 के भारत-पाक युद्ध समय के कारगिल के सही शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। सुबह की विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों और अध्यापकों ने देश भक्ति और शहीदों को समर्पित भाषण देकर श्रद्धांजलि दी और शहीदों को याद किया गया।जय अरिहंत स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

वीर शहीदों की दी श्रद्धांजलि

20 साल पहले कारगिल की चोटी पर पाकिस्तान को परास्त कर हमारे वीर जवानों ने करगिल की पहाडिय़ों पर तिरंगा लहराया था। 1999 में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में देश विजय दिवस माना रहा है। इस अवसर पर प्रिंसिपल कृष्णा जोशी के साथ सभी ने भारतीय सेना के साहस व वीरता को सलामी दी। इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा मंजिल गंगवार ने साहस से भरी कविता के माध्यम से शहीदों को याद किया। सभा का संचालन कक्षा 10 की छात्रा गुरलीन कौर ने किया।