हल्द्वानी-जय अरिहंत में मची हरियाली पर्व की धूम, कुमाऊंनी परिधानों से बच्चों ने मोहामन

हल्द्वानी– आज हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में हरयाली पर्व हरेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कुमाऊंनी परिधानों मे पहुंचकर भाग लिया तथा कार्यक्रम का संचालन भी कक्षा 8वीं की छात्रा खुशी द्वारा कुमाऊंनी भाषा में किया गया। इस अवसर पर
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत में मची हरियाली पर्व की धूम, कुमाऊंनी परिधानों से बच्चों ने मोहामन

हल्द्वानी– आज हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में हरयाली पर्व हरेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कुमाऊंनी परिधानों मे पहुंचकर भाग लिया तथा कार्यक्रम का संचालन भी कक्षा 8वीं की छात्रा खुशी द्वारा कुमाऊंनी भाषा में किया गया। इस अवसर पर जी रया जाग रया नाटिका, फैन्सी ड्रैस, बेडूपाको गीत पर नित्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

हल्द्वानी-जय अरिहंत में मची हरियाली पर्व की धूम, कुमाऊंनी परिधानों से बच्चों ने मोहामन

केजी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी हाय तेरी रूमाला गाने पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही बच्चों को परम्परागत रूप से हरेला पूजन की विधि भी सिखाई गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बच्चों को हरेले पर्व का पर्यावरण से संबन्ध समझाया तथा पेड़ लगाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी और शिक्षकों ने इस अवसर पर बच्चों के साथ पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जोशी, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।