जसपुर-(बड़ी खबर)- एसआईटी ने दर्ज किये 40 बच्चों के बयान, जानिये क्या है पूरा मामला

Jaspur News- छात्रवृत्ति घोटाले में आज एसआईटी की टीम ने कुंडा और लालपुर के गांव में जाकर करीब 40 बच्चों से पूछताछ की। प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला है। प्रदेश के दो जिलों को छोड़ बाकि सभी जिलों में इसकी जांच चल रही है। हाल ही में नैनीताल जिले की पुलिस
 | 
जसपुर-(बड़ी खबर)- एसआईटी ने दर्ज किये 40 बच्चों के बयान, जानिये क्या है पूरा मामला

Jaspur News- छात्रवृत्ति घोटाले में आज एसआईटी की टीम ने कुंडा और लालपुर के गांव में जाकर करीब 40 बच्चों से पूछताछ की। प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला है। प्रदेश के दो जिलों को छोड़ बाकि सभी जिलों में इसकी जांच चल रही है। हाल ही में नैनीताल जिले की पुलिस ने भी छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा किया था।

जसपुर-(बड़ी खबर)- एसआईटी ने दर्ज किये 40 बच्चों के बयान, जानिये क्या है पूरा मामला

एसआईटी प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने टीम के साथ कुंडा और लालपुर में पहुंचकर वहां करीब 40 बच्चों से इस बारे में जानकारी ली। इसके बाद सभी बच्चों के बयान दर्ज किये। इससे पहले भी सैकड़ों बच्चों से पूछताछ हो चुकी है। अधिकांश बच्चों ने बिचौलियों पर आरोप लगाया। बच्चों का कहना थ कि उनके प्रमाणपत्र लेकर फर्जी तरीके से दाखिला कराया गया। जालसालों ने 2011 और 2015 के बीच छात्रवृत्ति आवेदन कराये। लेकिन कुछ छात्रों को छात्रवृत्ति मिली ही नहीं। किसी को मिली तो पूरी नहीं मिली। जालसालों ने करीब 1472 बच्चों का फर्जी दाखिला कराकर लाखों की छात्रवृत्ति हड़पी है। जिसके संबंध में जांच चल रही है।