जम्‍मू: भारत में घुसपैठ की कोशिश में थे पाकिस्‍तानी, हमारे जवानों ने ऐसे किए मंसूबे नाकाम

न्यूज टुडे नेटवर्क। जम्मू के राजौरी जिले की एलओसी से पाकिस्तानी भारत में घुसने की तैयारी में थे। इसके लिए पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। इसकी आड़ में आतंकियों को भारत भेजा जाता लेकिन भारतीय जवानों ने उसे नाकाम कर दिया। जवानों ने पाकिस्तान की चार चौकियां उड़ा दीं। तीन सैनिकों के मारे जाने
 | 
जम्‍मू: भारत में घुसपैठ की कोशिश में थे पाकिस्‍तानी, हमारे जवानों ने ऐसे किए मंसूबे नाकाम

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जम्‍मू के राजौरी जिले की एलओसी से पाकिस्‍तानी भारत में घुसने की तैयारी में थे। इसके लिए पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। इसकी आड़ में आतंकियों को भारत भेजा जाता लेकिन भारतीय जवानों ने उसे नाकाम कर दिया। जवानों ने पाकिस्‍तान की चार चौकियां उड़ा दीं। तीन सैनिकों के मारे जाने और आधा दर्जन के घायल होने की सूचना है।

पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा में चौकियों को निशाना बनाया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने देखा कि कलसियां इलाके में फायरिंग की आड़ में आतंकियों का ग्रुप इधर आ रहा था। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। आतंकी तो वापस भाग गए, लेकिन पाक की तरफ से फायरिंग जारी रही। पाक की चार चौकियां तबाह की गईं। उनके तीन जवान भी मारे गए। नुकसान होने के बाद पाकिस्‍तान ने फायरिंग बंद की। कलाल और झंगड़ इलाके में भी चौकियों को निशाने पर लिया गया था।

बालाकोट और कठुआ को भी बनाया निशाना

पाकिस्‍तान की तरफ से पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भी चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई, जिसका सख्त जवाब दिया गया। शनिवार देर रात को पाक की तरफ से कठुआ की आईबी पर हीरानगर में चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई है। इस तरफ से भी कड़ा जवाब दिया गया। पाक के ताजे प्रयास को देखते हुए पूरी आईबी और एलओसी पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि पड़ोसी देश की तरफ से एलओसी पर फायरिंग की गई है, जिसका इस तरफ से तगड़ा जवाब दिया गया।