जम्मू-एलओसी पर पाक की नापाक हरकत जारी, इस काम को सेना के शिविर के पास भेजा कैमरों से लैस कबूतर

जम्मू-न्यूज टुडे नेटवर्क-पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर बॉर्डर पर पाक की नापाक करतूत सामने आयी है। पाक ने खूफिया तौर पर एक कबूतर को एलओसी में सेना के शिविर के पास भेज दिया। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती अरनिया इलाके में लोगों ने एक पाकिस्तानी कबूतर को
 | 
जम्मू-एलओसी पर पाक की नापाक हरकत जारी, इस काम को सेना के शिविर के पास भेजा कैमरों से लैस कबूतर

जम्मू-न्यूज टुडे नेटवर्क-पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर बॉर्डर पर पाक की नापाक करतूत सामने आयी है। पाक ने खूफिया तौर पर एक कबूतर को एलओसी में सेना के शिविर के पास भेज दिया। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती अरनिया इलाके में लोगों ने एक पाकिस्तानी कबूतर को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। कबूतर पर उर्दू में अक्षर और एक नंबर लिखा था। कबूतर को अरनिया के देवीगढ़ इलाके में सेना के शिविर के पास उड़ते हुए सोहन लाल नामक युवक ने देखा। कबूतर पर उर्दू में कुछ लिखा देख उसे शक हुआ तो सोहन ने कबूतर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कबूतर पर लिखे अक्षरों को पढ़ा तो पता चला कि उस पर रफीकी जट्ट नाम लिखा था। इसके साथ ही नंबर डी345-4650397 लिखा था।

जम्मू-एलओसी पर पाक की नापाक हरकत जारी, इस काम को सेना के शिविर के पास भेजा कैमरों से लैस कबूतर

स्थानीय युवक ने पकड़ा कबूतर

कबूतर को पकडऩे के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस लिखे नंबर को डी-कोड करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि नाम तो कबूतर के मालिक का हो सकता है, लेकिन उस पर लिखा नंबर संदेह पैदा कर रहा है। वही पुलिस को कबूतर के जासूसी में इस्तेमाल होने की भी आशंका है। पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है ताकि उससे कुछ जानकारी मिल सके। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह से कैमरों के साथ पक्षियों को भेज कर पाकिस्तानी जासूसी भी करवा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub