नई दिल्ली- परीक्षा में मिले कम अंक तो इस बच्चे ने कर दिया ये अनोखा आविष्कार, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: जम्मू और कश्मीर की गुरेज घाटी से ताल्लुक रखने वाले मुजफ्फर अहमद खान ने एक अजब कारनामा कर दिखाया है। परीक्षा में कम अंक से मुजफ्फर को इतना बड़ा झटका लगा कि उसने शब्द गिनने वाला पेन ही बना डाला। बता दें मुजफ्फर महज 9 साल का है। वह तीसरी
 | 
नई दिल्ली- परीक्षा में मिले कम अंक तो इस बच्चे ने कर दिया ये अनोखा आविष्कार, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
नई दिल्ली- परीक्षा में मिले कम अंक तो इस बच्चे ने कर दिया ये अनोखा आविष्कार, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: जम्मू और कश्मीर की गुरेज घाटी से ताल्लुक रखने वाले मुजफ्फर अहमद खान ने एक अजब कारनामा कर दिखाया है। परीक्षा में कम अंक से मुजफ्फर को इतना बड़ा झटका लगा कि उसने शब्द गिनने वाला पेन ही बना डाला। बता दें मुजफ्फर महज 9 साल का है। वह तीसरी कक्षा में पढ़ता है। उसने एक ऐसे पेन बनाया है जो लिखते वक्त शब्दों की गिनती रखने में सक्षम है। जानकारी मुताबिक ‘इस पेन के पिछली तरफ एक 3डी प्रिंटर से बना ढांचा है। जैसे ही आप लिखना शुरू करते हैं, ये शब्द गिनना शुरू कर देता है और आखिर में, ढांचे में लगी एक एलसीडी स्क्रीन पर शब्दों की संख्या आ जाती है। इससे आप इस संख्या को अपने फ़ोन पर एक मैसेज के जरिये भी पा सकते है।’

नई दिल्ली- परीक्षा में मिले कम अंक तो इस बच्चे ने कर दिया ये अनोखा आविष्कार, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली- परीक्षा में मिले कम अंक तो इस बच्चे ने कर दिया ये अनोखा आविष्कार, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

इस कारण मिले परिक्षा में कम नबंर

मुजफ्फर को यह आइडिया तब आया जब उन्हें एक टेस्ट में पूरे शब्द ना लिखने के लिए बहुत काम नंबर मिले। मुजफ्फर खान कहते हैं, ‘पिछली परीक्षा में पूरे शब्द न लिख पाने की वजह से मुझे कम अंक मिले थे। मैं तब से ही इसको लेकर कुछ करने के लिए बेचैन था और तभी मेरे दिमाग में यह पेन बनाने का आइडिया आया।’ नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में इस पेन का एक प्रोटोटाइप प्रदर्शन के लिए रखा गया था। यह फेस्टिवल 20 से 23 मार्च तक चला था, जिसमें बहुत से इनोवेटर्स ने अपनी खोज का प्रदर्शन किया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुजफ्फर की कुशलता पर उसे हार्दिक बधाई दी और सम्मानित किया था।

WhatsApp Group Join Now
News Hub