Jagannatha Rath Yatra: नहीं टूटी परंपरा, कुछ शर्तों के साथ निकल रही है रथयात्रा

हर वर्ष की तरह भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की ऐतिहासिक रथ यात्रा इस वर्ष भी निकल रही है। कोरोना वायरस के कारण कड़ी शर्तों के साथ इस यात्रा को निकलने की अनुमति मिली है। बता दें कि रथ यात्रा की अनुमति सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार सुनवाई करते हुए मिली है। रथयात्रा निकालने के लिए सोशल
 | 
Jagannatha Rath Yatra: नहीं टूटी परंपरा, कुछ शर्तों के साथ निकल रही है रथयात्रा

हर वर्ष की तरह भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की ऐतिहासिक रथ यात्रा इस वर्ष भी निकल रही है। कोरोना वायरस के कारण कड़ी शर्तों के साथ इस यात्रा को निकलने की अनुमति मिली है। बता दें कि रथ यात्रा की अनुमति सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार सुनवाई करते हुए मिली है। रथयात्रा निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) समेत तमाम तरह की गाइडलाइंस (guidelines) दी गई हैं। वहीं पुरी में रथयात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर है। इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Jagannatha Rath Yatra: नहीं टूटी परंपरा, कुछ शर्तों के साथ निकल रही है रथयात्रा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा (udisa) में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 (covid-19) का सामना करने‌ के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ।’ वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि बक्शे। जय जगन्नाथ’
                    http://www.narayan98.co.in/
Jagannatha Rath Yatra: नहीं टूटी परंपरा, कुछ शर्तों के साथ निकल रही है रथयात्रा                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8