ITI: आइटीआइ अभ्यर्थियों को 1,624 कंपनियों में इतने वेतन के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षण

बरेली: जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial training institute) के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के दौरान करीब साढ़े सात हजार अभ्यर्थियों को अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के जरिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसमें बरेली से पांच हजार को काम देने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान उन्हें
 | 
ITI: आइटीआइ अभ्यर्थियों को 1,624 कंपनियों में इतने वेतन के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षण

बरेली: जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial training institute) के अभ्यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। कोरोना महामारी के दौरान करीब साढ़े सात हजार अभ्यर्थियों को अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के जरिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसमें बरेली से पांच हजार को काम देने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान उन्हें आठ से साढ़े आठ हजार रुपये बतौर वेतन (wages) दिया जाएगा। इसकी व्यवस्था नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना के तहत की जाएगी। आइटीआइ प्रशासन ने शुक्रवार को बैठक कर इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

ITI: आइटीआइ अभ्यर्थियों को 1,624 कंपनियों में इतने वेतन के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षणमंडल में 22 राजकीय और 38 प्राइवेट आइटीआइ संचालित हैं। यहां से प्रशिक्षण (Training) पाने के बाद कई बार नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme) के तहत रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए मंडल में 1,624 कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है।

ITI: आइटीआइ अभ्यर्थियों को 1,624 कंपनियों में इतने वेतन के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षण

बरेली में इसकी 1,116 कंपनियां हैं। प्रत्येक कंपनी में कम से कम दो अभ्यर्थियों को लगाया जाएगा। इस प्रशिक्षण की अवधि एक से तीन साल तक होगी। उसके बाद काम के आधार पर आगे की अवधि जारी रखी जाएगी। प्रत्येक अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थी (Candidate) को एक साल तक प्रशिक्षण के दौरान आठ से साढ़े आठ हजार रुपये मिलेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

ITI: आइटीआइ अभ्यर्थियों को 1,624 कंपनियों में इतने वेतन के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षण

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8