IPL 2020: वीवो से करार टूटने के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप कर सकती है पतंजलि

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप (Sponsorship of IPL 2020) के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं। आईपीएल की स्पॉन्सर चीनी कंपनी वीवो को हटाने का फैसला किया गया है। इसके बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप कर सकती है। पतंजलि के प्रवक्ता
 | 
IPL 2020: वीवो से करार टूटने के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप कर सकती है पतंजलि

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप (Sponsorship of IPL 2020) के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं। आईपीएल की स्पॉन्सर चीनी कंपनी वीवो को हटाने का फैसला किया गया है। इसके बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप कर सकती है। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि हम आईपीएल को इस साल प्रायोजित करने की सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट (Global market) मिल सके।

IPL 2020: वीवो से करार टूटने के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप कर सकती है पतंजलिबीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद के चलते आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया।  इस बार आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। जानकारों का मानना है कि पतंजलि आईपीएल स्पॉन्सर में चीन की वीवो कंपनी (Vivo Company) को रिप्लेस कर सकती है। ब्रांड रणनीतिकार हरीश बिजूर ने कहा, ”आईपीएल के छोटे प्रायोजक होने से आईपीएल से ज्यादा पतंजलि का फायदा होगा। राष्ट्रीय नजरिये से भी यह उनके लिए उपयोगी होगा, क्येंकि भारत में इस समय चीन विरोधी लहर चल रही है।”

http://www.narayan98.co.in/

IPL 2020: वीवो से करार टूटने के बाद आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप कर सकती है पतंजलि

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8