
न्यूज़ टुडे नेटवर्क, बरेली। बरेली कॉलेज बरेली में 23 फरवरी यानी दिन मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न कंपनियों में 10,000 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। इस वृहद आयोजन को लेकर भीड़ को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने डीएम से कॉलेज की 1 दिन की छुट्टी की मांग भी की है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में बरेली कॉलेज में रोजगार मेला लगाया जा रहा है बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान में लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बरेली मंडल के सेवायोजन सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 50 से अधिक नामी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। कंपनियों की ओर से विभिन्न ट्रेड में सक्षम मिलने पर 10000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जिन्हें अभी तक रोजगार नहीं मिला है या मनचाही नौकरी नहीं है वे लोग आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए सेवायोजन कर पोर्टल पर उन्हें पंजीकरण कराना होगा या फिर सीधे रोजगार मेले में पहुंचकर हेल्प डेस्क पर ऑफलाइन फॉर्म भी भर सकेंगे। मेले में महिंद्रा एंड महिंद्रा, महिंद्रा टेक, पॉलिसी बाजार, ईकोजेंट, आइडिया, एचडीएफसी लाइफ़, माइक्रोटेक, एक्सिस बैंक, कार-24 समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि इंटरव्यू के लिए मौजूद रहेंगे।