यूक्रेन सेना ने दोनेत्स्क के करीब 45 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण का किया दावा
कीव, 23 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि दोनेत्स्क का करीब 45 फीसदी हिस्सा उसके कब्जे में है।
| Jun 23, 2022, 12:22 IST
कीव, 23 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि दोनेत्स्क का करीब 45 फीसदी हिस्सा उसके कब्जे में है। यूक्रेन के ऑनलाइन समाचार पत्र यूक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया कि दोनेत्स्क ऑब्लास्ट सेना प्रशासन के प्रमुख पावलो किरीलेंको बुधवार को स्थानीय मीडिया को कहा कि रूस के नियंत्रण वाला दोनेत्स्क का 55 फीसदी हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है।
किरीलेंको ने कहा कि दोनेत्स्क के पूरी मोर्चे पर स्थिति बहुत गंभीर है और रूस की सेना उपलब्ध सभी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने बताया कि वहां रह रहे लोग कह रहे हैं कि उनके पास जाने की कोई जगह नहीं है और न ही उनके पास इतने पैसे हैं कि वे दूसरी जगह जा सकें।
सैन्य अधिकारी ने बताया कि दोनेत्स्क में फंसे अधिकतर नागरिक लगातार हो रहे हवाई हमलों के कारण बम शेल्टर में छुपे हैं।
--आईएएनएस
एकेएस/एसजीके
WhatsApp
Group
Join Now
