2023 सुदिरमन कप विश्व बैडमिंटन मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ड्रॉ के परिणाम घोषित

बीजिंग, 26 मार्च (आईएएनएस)। वर्ष 2023 सुदिरमन कप विश्व बैंडमिंटन मिश्रित चैंपियनशिप की ड्रॉ रस्म 25 मार्च को पूर्वी चीन के सुचो शहर में आयोजित हुई। ड्रॉ के परिणामों के अनुसार, चीनी टीम, डेनमार्क, सिंगापुर और मिश्र के साथ ए ग्रुप में है, जबकि भारतीय टीम, मलेशिया, चीनी ताईपेइ और आस्ट्रेलिया के साथ सी ग्रुप की स्पर्धा में भाग लेगी।
 | 
बीजिंग, 26 मार्च (आईएएनएस)। वर्ष 2023 सुदिरमन कप विश्व बैंडमिंटन मिश्रित चैंपियनशिप की ड्रॉ रस्म 25 मार्च को पूर्वी चीन के सुचो शहर में आयोजित हुई। ड्रॉ के परिणामों के अनुसार, चीनी टीम, डेनमार्क, सिंगापुर और मिश्र के साथ ए ग्रुप में है, जबकि भारतीय टीम, मलेशिया, चीनी ताईपेइ और आस्ट्रेलिया के साथ सी ग्रुप की स्पर्धा में भाग लेगी।

कुल 16 टीमें वर्ष 2023 सुदिरमन कप में भाग लेंगी। मेजबान चीनी टीम नंबर 1 वरीयता वाली टीम है, जबकि जापानी टीम, इंडोनिशियाई टीम और मलेशियाई टीम अलग अलग तौर पर दूसरी, तीसरी और चौथी वरीयता वाली टीम है।

इस चैंपियनशिप का मुख्य नारा, चिन्ह और शुभंकर भी इस रस्म पर सार्वजनिक किया गया है। इस चैंपिनशिप का मुख्य नारा उड़ता बैडमिंटन, उड़ता सपना है। यह चैंपियनशिप 14 से 21 मई तक सुचो में आयोजित होगी।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एसजीके

--आईएएनएस

WhatsApp Group Join Now