13 अगस्त : चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 684 मामले

बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 13 अगस्त को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 684 नए मामले दर्ज हुए, जिनमें विदेशों से 61 मामले और 623 स्थानीय मामले शामिल हैं। दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में 494 नए मामले दर्ज हुए, जो सर्वाधिक हैं।
 | 
13 अगस्त : चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 684 मामले बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 13 अगस्त को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 684 नए मामले दर्ज हुए, जिनमें विदेशों से 61 मामले और 623 स्थानीय मामले शामिल हैं। दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में 494 नए मामले दर्ज हुए, जो सर्वाधिक हैं।

13 अगस्त की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 5,232 पुष्ट मामले हैं और 1,73,999 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं। इसके अलावा, 1,920 बगैर लक्षण वाले मामले दर्ज हुए, जिनमें 1,844 स्थानीय मामले हैं।

उधर, इस महामारी में चीन के हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 52,33,718 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 3,65,161 मामले शामिल हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

आरएचए/

WhatsApp Group Join Now