रूस ने ब्रिटिश सैनिक परीक्षण विमान पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया

मॉस्को, 16 अगस्त (आईएएनएस)। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के एक आरसी-135 सैनिक परीक्षण विमान ने केप सियावेटॉय नोस के आर्कटिक क्षेत्र में रूस की राज्य सीमा को अवैध रूप से पार किया।
 | 
रूस ने ब्रिटिश सैनिक परीक्षण विमान पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया मॉस्को, 16 अगस्त (आईएएनएस)। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के एक आरसी-135 सैनिक परीक्षण विमान ने केप सियावेटॉय नोस के आर्कटिक क्षेत्र में रूस की राज्य सीमा को अवैध रूप से पार किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि ब्रिटिश विमान को बैरेंट्स सागर के ऊपर खोजा गया और मिग-31 बीएम लड़ाकू विमान के जरिए रुस ने ब्रिटिश विमान को अपने क्षेत्र से बाहर कर दिया।

समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के सैन्य विमानों के लिए रूस के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का मामला पहले भी सामना आया है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

WhatsApp Group Join Now