टेक्सस के मॉल में गोलीबारी में नौ लोगों की मौत, सात घायल

घटना शनिवार दोपहर की है। कोलिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, अधिकारियों का मानना है कि शूटर अकेला था। वह घटनास्थल पर मरा हुआ पाया गया।
एलन फायर चीफ जोनाथन बॉयड ने शनिवार रात कहा कि घटना के बाद कम से कम 9 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है, वहीं चार की हालत स्थिर है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय मीडिया ने कहा कि घायलों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है।
गोलीबारी की घटना डलास के उत्तर में लगभग 48 किमी दूर एक उपनगर में एलन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई। स्थानीय निवासियों ने शिन्हुआ को बताया कि यह क्षेत्र के सबसे बड़े आउटलेट मॉल में से एक है और आमतौर पर वीकेंड में यहां लोगों की भारी भीड़ जुटती है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी