इटली में मंकीपॉक्स टीकाकरण अभियान शुरू

रोम, 9 अगस्त (आईएएनएस)। इटली में लोगों को मंकीपॉक्स का टीका लगना शुरू हो गया है।
 | 
इटली में मंकीपॉक्स टीकाकरण अभियान शुरू रोम, 9 अगस्त (आईएएनएस)। इटली में लोगों को मंकीपॉक्स का टीका लगना शुरू हो गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोम के स्पालनजानी अस्पताल ने कहा कि सोमवार को 10 लोगों को टीका लगाया गया था। अधिकारियों को उम्मीद है कि मंगलवार को 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण होगा।

मंकीपॉक्स को खत्म करने के लिए दो डोज वाले जीनोस वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है, जिसे चेचक के प्रसार से निपटने के लिए बनाया गया था, लेकिन माना जाता है कि यह इस बीमारी में भी प्रभावी है।

वैक्सीन की डोज केवल वयस्कों को लगाई जा रही है। हालांकि जीनियोस का टीका नया नहीं है।

मंकीपॉक्स दुनियाभर के 75 देशों में फैल गया है, जिसके कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 23 जुलाई को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।

मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से होता है। मंकीपॉक्स का संबंध ऑर्थोपॉक्सवायरस परिवार से है, जो चेचक की तरह दिखाई देता है। इसमें वैरियोला वायरस भी शामिल है। इस वायरस के चलते शरीर पर चकत्ते होने लगते हैं।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके