इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर किया हमला
दमिश्क, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इजरायली मिसाइल हमले से सामग्री को नुकसान पहुंचा है।
| Sep 1, 2022, 08:33 IST
दमिश्क, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इजरायली मिसाइल हमले से सामग्री को नुकसान पहुंचा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समाचार वेबसाइटों ने बुधवार को कहा कि मिसाइलें भूमध्य सागर के ऊपर से आई हैं।
इस बीच, ब्रिटेन स्थित युद्ध मॉनिटर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजराइल ने हवाईअड्डे और आसपास के गोदामों में चार मिसाइलें दागीं।
मस्याफ शहर में पिछले सप्ताह की शुरुआत में हुए घातक हमले के बाद बुधवार को इजरायली हमला इस साल सीरियाई ठिकानों पर 22वां हमला है।
--आईएएनएस
एसकेके
WhatsApp
Group
Join Now
