बुर्किना फासो में 2 आतंकी हमलों में 44 की मौत

औगाडौगौ, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तरी बुर्किना फासो के साहेल क्षेत्र में हुए दो आतंकवादी हमलों में कम से कम 44 नागरिक मारे गए हैं। एक क्षेत्रीय सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 | 
औगाडौगौ, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तरी बुर्किना फासो के साहेल क्षेत्र में हुए दो आतंकवादी हमलों में कम से कम 44 नागरिक मारे गए हैं। एक क्षेत्रीय सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साहेल क्षेत्र के गवर्नर लेफ्टिनेंट कर्नल रोडोलफे सोरघो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सशस्त्र आतंकवादी समूहों ने गुरुवार की रात सेतेंगा प्रांत के कम्यून से लगभग पांच किमी दूर स्थित कोराकौ और तोंडोबी के गांवों में घुस गए।

राज्यपाल ने आबादी को आश्वस्त किया कि रक्षा और सुरक्षा बलों के नेतृत्व में आक्रामक के बाद क्षेत्र को स्थिर करने की कार्रवाई चल रही थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्थानीय आबादी को रक्षा और सुरक्षा बलों के साथ एकजुट होने के लिए भी आमंत्रित किया।

2015 से पश्चिम अफ्रीकी देश में असुरक्षा ने कई लोगों की जान ले ली है और हजारों को विस्थापित कर दिया है।

--आईएएनएस

एसजीके