दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के नए मामले घटकर 40,000 से नीचे

सोल, 18 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 के नए मामले गिरकर 40,000 से नीचे पहुंच गए। यहां वायरस का प्रसार धीमा हो गया है।
 | 
दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के नए मामले घटकर 40,000 से नीचे सोल, 18 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 के नए मामले गिरकर 40,000 से नीचे पहुंच गए। यहां वायरस का प्रसार धीमा हो गया है।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने कहा, देश में 34,764 नए कोविड-19 संक्रमणों की सूचना है जिसमें विदेशों से आए 241 लोग शामिल हैं। कुल केसलोड 24,394,466 तक चला गया।

योनहाप समाचार एजेंसी ने केडीसीए के हवाले से बताया कि दैनिक केसलोड पिछले दिन की तुलना में 8,600 से अधिक कम हो गया है।

ओमीक्रॉन वैरिएंट जुलाई की शुरूआत से काफी तेजी से फैला, जून में 3,000 कम होने के बाद अगस्त के मध्य में दैनिक केसलोड बढ़कर 180,000 से अधिक हो गया। अधिकारियों का मानना है कि वायरस की लहर अब धीरे-धीरे धीमी होने की राह पर है।

केडीसीए ने कोविड-19 से 46 मौतों की सूचना दी, जिससे मरने वालों की संख्या 27,828 हो गई। मृत्यु दर 0.11 प्रतिशत है।

गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या शनिवार की तुलना में 12 बढ़कर 489 हो गई।

कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल में पहली बार शनिवार (17 सितंबर) को उत्तरी सोल के सेओंगबुक में एक लैटिन अमेरिका उत्सव आयोजित किया गया।

--आईएएनएस

पीजेएस/एसकेपी