चीन की पहली स्वनिर्मित पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली का टेस्ट रन शुरू

बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस)। चीन की पहली स्वनिर्मित पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली (वीटीएस) का टेस्ट रन 6 मई को शानतोंग प्रांत के वेईफांग शहर में शुरू हुआ।
 | 
बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस)। चीन की पहली स्वनिर्मित पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली (वीटीएस) का टेस्ट रन 6 मई को शानतोंग प्रांत के वेईफांग शहर में शुरू हुआ।

बताया जाता है कि इस प्रणाली की समग्र वास्तुकला नियंत्रण केंद्र, ऑपरेशन टर्मिनल और मॉनिटरिंग टर्मिनल से गठित है, वहीं रडार स्टेशन, वीएचएफ संचार बेस स्टेशन और वीडियो निगरानी व्यवस्था मुख्यत: सूचना संग्रह और प्रसंस्करण करती है। इस व्यवस्था में चीन ने रडार सिग्नल अधिग्रहण, डेटा प्रोसेसिंग, कंट्रोल ऑपरेशन और व्यापक प्रदर्शन आदि में पूरी तरह स्वनिर्मित प्रयोग साकार किया है।

वीटीएस रडार, संचार, वीडियो, स्वचालित जहाज पहचान और मौसम जानकारी जैसी विभिन्न आधुनिक तकनीकों को एकीकृत उच्च स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक पर्यवेक्षण व्यवस्था है। वीटीएस के स्वनिर्मित होने के बाद समुद्री निरीक्षण और सेवा की क्षमता उन्नत होगी।

चीनी परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वीटीएस केंद्र के निर्माण और पर्यवेक्षण जल क्षेत्र के क्षेत्रफल में चीन दुनिया में आगे है। पोत यातायात में बढ़ोतरी होने के चलते विभिन्न देशों ने वीटीएस के निर्माण में सहयोग किया।

गौरतलब है कि चीन के पहले वीटीएस केंद्र की स्थापना वर्ष 1978 में निंगपो बंदरगाह में हुई थी। अब तक वीटीएस केंद्रों की संख्या 65 हो चुकी है और रडार स्टेशनों की संख्या 300 से अधिक है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम