चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय की 2022 अमेरिका में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर रिपोर्ट जारी

बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 28 मार्च को 2022 अमेरिका में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर रिपोर्ट जारी की और अमेरिका में मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में सच्चाई को उजागर किया।
 | 
बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 28 मार्च को 2022 अमेरिका में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर रिपोर्ट जारी की और अमेरिका में मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में सच्चाई को उजागर किया।

रिपोर्ट को सात अध्यायों में विभाजित किया गया है: प्रस्तावना, नागरिक अधिकार संरक्षण प्रणाली की गंभीर विफलता, तेजी से खोखला होता अमेरिकी-शैली का चुनावी लोकतंत्र, नस्लीय भेदभाव और असमानता की तीव्रता, बुनियादी अस्तित्व के लोगों के संकट का बढ़ना, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का ऐतिहासिक प्रतिगमन, और अन्य देशों में मानवाधिकारों का जानबूझकर उल्लंघन और न्याय का कुचलना।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 अमेरिका में मानवाधिकारों की स्थिति में चिह्न्ति प्रतिगमन का वर्ष है। अमेरिका, जो मानवाधिकारों का संरक्षक होने का दावा करता है, पैसे की राजनीति, नस्लीय भेदभाव, बंदूकों के प्रसार, पुलिस हिंसा और अमीर और गरीब के बीच ध्रुवीकरण से ग्रस्त है। मानवाधिकार कानून और न्यायपालिका ने इतिहास की घड़ी को पीछे कर दिया है, और अमेरिकी लोगों के मूल अधिकारों और स्वतंत्रताओं को और खाली कर दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका अत्यधिक हिंसा से परिभाषित देश है, और नागरिकों की व्यक्तिगत सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती है। जबरन मजदूरी और यौन शोषण आम बात है। अमेरिकी लोकतंत्र लोकप्रिय राय में अपनी नींव खो चुका है। अमेरिकी शैली के लोकतंत्र की व्यापक निराशा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम