कराची में चले अभियान में 2 आतंकी ढेर, 2 गिरफ्तार

इस्लामाबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने यह जानकारी दी।
 | 
इस्लामाबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने यह जानकारी दी।

सिंध प्रांत के सीटीडी ने मीडिया को बताया कि अभियान सोमवार सुबह शहर के मंघोपीर इलाके में उत्तरी बाईपास के पास हुआ।

सीटीडी ने कहा कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनमें से एक प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का स्थानीय कमांडर था।

इसने आगे कहा कि आतंकवादी कथित तौर पर पिछले महीने कराची में एक पुलिस भवन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मियों और एक नागरिक सहित चार लोगों की जान चली गई थी, जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे।

--आईएएनएस

एसजीके