इस साल पहले 3 तिमाहियों में चीन की जीडीपी में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 24 अक्टूबर को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल पहले तीन तिमाहियों में चीन में जीडीपी 870 खरब 26 अरब 90 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 3 प्रतिशत अधिक है।
 | 
इस साल पहले 3 तिमाहियों में चीन की जीडीपी में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 24 अक्टूबर को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल पहले तीन तिमाहियों में चीन में जीडीपी 870 खरब 26 अरब 90 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 3 प्रतिशत अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि से इस साल की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धिदर क्रमश: 4.8, 0.4 और 3.9 प्रतिशत रही।

पहले तीन तिमाहियों में अनाज का उत्पादन अच्छा बना रहा। पूरे चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज और धान की पैदावार पिछले साल की इसी अवधि से 15 लाख 50 हजार टन अधिक रही, जिसकी वृद्धिदर 0.9 प्रतिशत है।

पहले तीन तिमाहियों में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 320 खरब 30 अरब 50 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 0.7 प्रतिशत अधिक है। आर्थिक वृद्धि में अंतिम खपत व्यय का योगदान 41.3 प्रतिशत है।

पहले तीन तिमाहियों में सीपीआई की वृद्धिदर 2 फीसदी रही और शहरों व कस्बों में बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत रही।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एसजीके