इंडोनेशिया ने मल्टिपल एंट्री वीजा को दोबारा शुरू किया

जकार्ता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया ने मल्टीपल एंट्री वीजा को फिर से शुरू कर दिया है जिसे कोविड-19 महामारी के बीच बंद कर दिया गया था। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 | 
इंडोनेशिया ने मल्टिपल एंट्री वीजा को दोबारा शुरू किया जकार्ता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया ने मल्टीपल एंट्री वीजा को फिर से शुरू कर दिया है जिसे कोविड-19 महामारी के बीच बंद कर दिया गया था। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इमीग्रेशन के कार्यवाहक महानिदेशक विडोडो के हवाले से कहा, इस वीजा के साथ कारोबारियों और विदेशी पर्यटकों को वीजा के लिए दोबारा आवेदन किए बिना साल में कई बार इंडोनेशिया की यात्रा करने की इजाजत दी जाती है। उन्होंने कहा कि जब भी कारोबारी और पर्यटक इंडोनेशिया जाते हैं तो वह अधिकतम दो महीनों तक यहां रह सकते हैं।

इस वीजा होल्डर्स को रियाउ द्वीप समूह प्रांत में इंडोनेशिया में प्रवेश और वापसी करने की इजाजत है। इसके अलावा व ठहरने के दौरान इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश के अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए आजाद हैं।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी