अमेरिकी सीनेटर के थाईवान जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का जवाब

बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 26 अगस्त को अमेरिकी सीनेटर के थाईवान जाने पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।
 | 
अमेरिकी सीनेटर के थाईवान जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का जवाब बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 26 अगस्त को अमेरिकी सीनेटर के थाईवान जाने पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

यह पूछे जाने पर कि रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी टेनेसी स्टेट की रिपब्लिकन सीनेटर मार्शा ब्लैकबर्न ने 25 से 27 अगस्त को थाईवान की यात्रा की, इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के संबंधित सदस्यों की चीन के थाईवान क्षेत्र की यात्रा ने एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का गंभीर रूप से उल्लंघन किया है और थाईवान के साथ केवल अनौपचारिक संबंध बनाए रखने की अमेरिकी प्रतिबद्धता का उल्लंघन किया। चीन ²ढ़ता से असंतुष्ट है और कड़ा विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में केवल एक चीन है, थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अविभाज्य हिस्सा है, और चीन लोक गणराज्य की सरकार चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र वैध सरकार है। चीन थाईवान स्वतंत्रता अलगाववाद और बाहरी हस्तक्षेप का ²ढ़ता के साथ विरोध करता है। हम अमेरिका के संबंधित राजनीतिज्ञ से आग्रह करते हैं कि वह एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाईवान के साथ किसी भी प्रकार के आधिकारिक आदान-प्रदान को तुरंत रोकें, थाईवान स्वतंत्रता अलगाववादी ताकतों को कोई भी गलत संकेत भेजना तुरंत बंद कर दें। चीन राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की ²ढ़ता से रक्षा करने के लिए प्रभावी उपाय करना जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम