International Yoga Day: इस बार ऐसे मनेगा योग दिवस, सरकार आयोजित कर रही है प्रतियोगिता

21 जून को हर वर्ष मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है। लेकिन इस बार का योग दिवस थोड़ा अलग होगा। योग दिवस पर लोग सामूहिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 2020 का योग दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर मनाया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग एट होम
 | 
International Yoga Day: इस बार ऐसे मनेगा योग दिवस, सरकार आयोजित कर रही है प्रतियोगिता

21 जून को हर वर्ष मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है। लेकिन इस बार का योग दिवस थोड़ा अलग होगा। योग दिवस पर लोग सामूहिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 2020 का योग दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर मनाया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग एट होम एंड विद फैमिली’ (Yoga at Home and with Family) रखी गई है।
International Yoga Day: इस बार ऐसे मनेगा योग दिवस, सरकार आयोजित कर रही है प्रतियोगिताबता दें कि छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून की सुबह सात बजे लोग अपने घरों से डिजिटल प्लेटफार्म पर समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए समाज कल्याण विभाग (social welfare department) ने सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। डिजिटल प्लेटफार्म कार्यक्रम में शामिल होने और सामान्य योग प्रोटोकॉल (yoga protocol) की जानकारी आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (media platform) में शेयर की है।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय और भारतीय संस्कृति परिषद ‘माई लाइफ माई योगा’ प्रतियोगिता (competition) का आयोजन कर रहे हैं। दो चरणों में होने वाली प्रतियोगिता के पहले चरण में देश के भीतर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता (video blogging competition) से विजेता चुना जाएगा। इसके बाद वैश्विक पुरस्कार विजेताओं का चयन विभिन्ना देशों के बीच से किया जाएगा।
                    http://www.narayan98.co.in/
International Yoga Day: इस बार ऐसे मनेगा योग दिवस, सरकार आयोजित कर रही है प्रतियोगिता                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को क्रिया, आसन, प्राणायाम, बंध या मुद्रा पर आधारित तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक (Facebook), ट्वीटर (Twitter) या इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अद्यतन सूचनाओं के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (official website) का अवलोकन किया जा सकता है।