Insurance Policy: कार-बाइक खरीदने पर अब नहीं लेनी होगी तीन व पांच साल की इंश्योरेंस पॉलिसी

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority) ने अगस्त 2020 से बीमा कंपनियों को लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस नहीं रखने के निर्देश दिए हैं।अभी तक चार पहिया वाहनों को 3 साल और दोपहिया वाहनों को 5 साल का लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पैकेज (Long Term Third Party Insurance Package) लेना आवश्यक था,
 | 
Insurance Policy: कार-बाइक खरीदने पर अब नहीं लेनी होगी तीन व पांच साल की इंश्योरेंस पॉलिसी

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority) ने अगस्त 2020 से बीमा कंपनियों को लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस नहीं रखने के निर्देश दिए हैं।अभी तक चार पहिया वाहनों को 3 साल और दोपहिया वाहनों को 5 साल का लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पैकेज (Long Term Third Party Insurance Package) लेना आवश्यक था, लेकिन इस आदेश के बाद बाइक और कार लेने वाले लोगों को इसकी आवश्यकता नहीं होगी।

Insurance Policy: कार-बाइक खरीदने पर अब नहीं लेनी होगी तीन व पांच साल की इंश्योरेंस पॉलिसी

इंश्योरेंस पॉलिसी के कारण बाइक तीन पांच हजार रुपये तक महंगी हो जाती हैं और कार दस से पंद्रह हजार रुपये महंगी पड़ती है। जिसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ता है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों (Automobile Dealers) का कहना है कि इससे खरीदारी पर गहरा असर पड़ेगा।

http://www.narayan98.co.in/

Insurance Policy: कार-बाइक खरीदने पर अब नहीं लेनी होगी तीन व पांच साल की इंश्योरेंस पॉलिसी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8