Innovation Challenge Fund: ब्रिटिश सरकार ने भारत में लांच किया यह फंड, इनको दिया आमंत्रण

इन्नोवेटर्स (innovators) की सोच के साथ कई चीजों में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। ब्रिटिश सरकार इन इन्नोवेटर्स की सोच को कोरोना वायरस (coronavirus) से लड़ने के लिए प्रयोग करना चाहती है। इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने भारत में इनोवेशन चैलेंज फंड लॉन्च किया है। ब्रिटिश सरकार ने इनोवेशन चैलेंज फंड (Innovation Challenge Fund) के
 | 
Innovation Challenge Fund: ब्रिटिश सरकार ने भारत में लांच किया यह फंड, इनको दिया आमंत्रण

इन्नोवेटर्स (innovators) की सोच के साथ कई चीजों में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है। ब्रिटिश सरकार इन इन्नोवेटर्स की सोच को कोरोना वायरस (coronavirus) से लड़ने के लिए प्रयोग करना चाहती है। इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने भारत में इनोवेशन चैलेंज फंड लॉन्च किया है।
Innovation Challenge Fund: ब्रिटिश सरकार ने भारत में लांच किया यह फंड, इनको दिया आमंत्रण
ब्रिटिश सरकार ने इनोवेशन चैलेंज फंड (Innovation Challenge Fund) के लिए तीन मिलियन यूरो यानि कि 26 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए हैं। इस नई योजना के तहत भारतीय वैज्ञानिकों को अकादमिक और इंडस्ट्री (academic and industry) में कोविड-19 से लड़ने के लिए समर्थन दिया जाएगा।

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि इनोवेशन चैलेंज फंड टेक इनोवेटर्स (tech innovators) को आमंत्रित करता है। इन टेक इनोवेटर्स का संबंध कर्नाटक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्लस्टर और महाराष्ट्र में फ्यूचर मोबिलिटी क्लस्टर से होगा और ये इनोवेटर्स इन दोनों क्लस्टर को कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनी रिसर्च और विकास के प्रस्ताव को जमा करेंगे।इसके अलावा ग्रीन प्लेनेट का भी विस्तार किया जाएगा।
                     http://www.narayan98.co.in/
Innovation Challenge Fund: ब्रिटिश सरकार ने भारत में लांच किया यह फंड, इनको दिया आमंत्रण                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8