Indian Railway: रेलवे घर से ट्रेन तक पहुंचाएगा यात्रियों का सामान, शुरू होने जा रही है ये नई सुविधा

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सामान लाने ले जाने की चिंता को खत्म करने जा रही है। रेलवे इसके लिए ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ (Bags on wheels) सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस सेवा के अंतर्गत अब यात्रियों को स्टेशन (Station) तक सामान ले जाने की चिंता खत्म हो जाएगी। यह सेवा लागू होने
 | 
Indian Railway: रेलवे घर से ट्रेन तक पहुंचाएगा यात्रियों का सामान, शुरू होने जा रही है ये नई सुविधा

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सामान लाने ले जाने की चिंता को खत्म करने जा रही है। रेलवे इसके लिए ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ (Bags on wheels) सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस सेवा के अंतर्गत अब यात्रियों को स्टेशन (Station) तक सामान ले जाने की चिंता खत्म हो जाएगी। यह सेवा लागू होने के बाद रेलवे (Railway) आपके सामान (Luggage) को आपके घर से स्टेशन तक पहुंचाएगा।
Indian Railway: रेलवे घर से ट्रेन तक पहुंचाएगा यात्रियों का सामान, शुरू होने जा रही है ये नई सुविधारेलवे ने कहा है कि इस सेवा की शुरुआत से यात्रियों को सामान अपनी सीट तक ले जाने की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा। भारतीय रेलवे (Indian Railway) पहली बार इस प्रकार की सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गैर किराया राजस्व अर्जन योजना (NINFRIS) के अंतर्गत एप आधारित  बैग्स ऑन व्हील्स सेवा की शुरुआत की जाएगी।

https://www.narayan98.co.in/

Indian Railway: रेलवे घर से ट्रेन तक पहुंचाएगा यात्रियों का सामान, शुरू होने जा रही है ये नई सुविधा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8