Indian open golf tournament: इस कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ रद्द, पहले इस दिन होना था टूर्नामेंट

कोरोना वायरस (Corona virus) ने 2020 में होने वाले सभी खेलों पर ग्रहण लगा दिया है। इसके कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट (Indian open golf tournament) के 2020 सीजन को भी रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी इंडियन गोल्फ यूनियन (Indian Golf Union) ने दी है। इससे पहले मार्च में टूर्नामेंट का आयोजन होना
 | 
Indian open golf tournament: इस कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ रद्द, पहले इस दिन होना था टूर्नामेंट

कोरोना वायरस (Corona virus) ने 2020 में होने वाले सभी खेलों पर ग्रहण लगा दिया है। इसके कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट (Indian open golf tournament) के 2020 सीजन को भी रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी इंडियन गोल्फ यूनियन (Indian Golf Union) ने दी है।
Indian open golf tournament: इस कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ रद्द, पहले इस दिन होना था टूर्नामेंट
इससे पहले मार्च में टूर्नामेंट का आयोजन होना था। लेकिन कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन (lockdown) की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। गोल्फ यूनियन ने यह फैसला यूरोपियन टूर (European tour) के साथ विचार विमर्श के बाद लिया है। इंडियन गोल्फ यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष और आर्मी स्टाफ के पूर्व उप प्रमुख देवराज अंबु ने एक बयान में कहा कि यह एक बहुत ही मुश्किल फैसला था, लेकिन मौजूदा महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए यह एक सही फैसला है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Indian open golf tournament: इस कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ रद्द, पहले इस दिन होना था टूर्नामेंट                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8