
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर ने वैशाली विश्वेसरन से शादी कर ली। एक कार्यक्रम में दोनों ने गुरुवार को सात फेरे लिए।
विजय शंकर की आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने दोनों की शादी की फोटो साझा की। शंकर ने 2०18 में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी-2० मैच के साथ अपना पदार्पण किया था। वे 2०19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय टीम का हिस्सा थे। शंकर और वैशाली ने अगस्त 2०2० में सगाई की थी। शंकर ने भारत के लिए कुल 12 वनडे और नौ टी-2० मैच खेले हैं।