#IndiaBeingSilenced: क्लाईमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ़्तारी पर देश भर में राजनीतिक हलचल तेज, लोकतंत्र पर हमला बता रहे विपक्षी दल

न्यूज टुडे नेटवर्क। Climate Activist Disha Ravi की गिरफ़्तारी के बाद देश भर में सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत देश के अन्य कई बड़े नेताओं ने भी दिशा की गिरफ़्तारी को लेकर कड़ी निंदा की है। विपक्षी दलों ने इस गिरफ़्तारी पर केन्द्र सरकार को निशाना बनाते हुए इसे
 | 
#IndiaBeingSilenced: क्लाईमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ़्तारी पर देश भर में राजनीतिक हलचल तेज, लोकतंत्र पर हमला बता रहे विपक्षी दल

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। Climate Activist Disha Ravi  की गिरफ़्तारी के बाद देश भर में सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत देश के अन्‍य कई बड़े नेताओं ने भी दिशा की गिरफ़्तारी को लेकर कड़ी निंदा की है। विपक्षी दलों ने इस गिरफ़्तारी पर केन्‍द्र सरकार को निशाना बनाते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।

#IndiaBeingSilenced कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, शशि थरूर, कपिल सिब्‍बल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। डीएमके नेता कनिमोई, आम आदमी पार्टी के अध्‍यक्ष और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ बताया है। किसान आंदोलन के बीच यह दूसरा मौका है जब विपक्षी दलों ने एक सुर से केंद्र सरकार का विरोध शुरू किया है। विपक्षी नेताओं ने दिशा रवि की कम उम्र का तर्क दिया जिसपर बेंगलुरु से बीजेपी सांसद ने कुछ आतंकवादियों के नाम लिए और कहा कि उनकी उम्र भी तो लगभग इतनी ही थी। दिशा रवि की गिरफ्तारी का कई गैर-सरकारी संगठनों ने भी विरोध किया है। सोशल मीडिया पर भी गिरफ़्तारी के बाद से ही #IndiaBeingSilenced ट्रेंड कर रहा है।#IndiaBeingSilenced

दिशा रवि का परिचय

अपने ट्वीट से अचानक चर्चा में आईं एक्टिविस्‍ट दिशा रवि ने बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की है। वह 2019 से ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ नाम के क्‍लाइमेट ऐक्टिविस्‍ट ग्रुप की फाउंडर मेंबर है। ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ एक ग्‍लोबल ऑर्गनाइजेशन है जिसकी शुरुआत 2018 में स्‍वीडिश क्‍लाइमेट ऐक्टिविस्‍ट ग्रेटा थनबर्ग ने की थी। #IndiaBeingSilenced दिशा रवि ने क्‍लाइमेंट चेंज को लेकर देशभर में कई कैंपेन चलाए हैं। बेंगलुरु में पर्यावरण के मुद्दे पर कई प्रदर्शनों में वह शामिल रही हैं। दुनियाभर के मीडिया में दिशा रवि क्‍लाइमेंट चेंज के असर को लेकर लिखती रही हैं।

दिशा रवि के पक्ष में किसानों की यूनियनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आवाज बुलंद की है। इसके अलावा कांग्रेस, लेफ्ट, आम आदमी पार्टी समेत विभिन्‍न विपक्षी दलों के नेताओं ने भी दिशा की गिरफ्तारी को गलत बताया है। कोअलिशन फॉर एंवायर्नमेंटल जस्टिस इन इंडिया (CEJI) ने देशभर के 78 ऐक्टिविस्‍ट्स की तरफ से बयान जारी कर दिशा की गिरफ्तारी की निंदा की है। कई सेलिब्रिटीज ने भी दिशा रवि के समर्थन में ट्वीट किए हैं।#IndiaBeingSilenced