India-China tension: चीन से तनाव के बीच अचानक लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे

भारत और चीन (India and China) के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल ही भारत में पब्जी समेत 118 चीनी एप्स (Chinese apps) पर प्रतिबंध लगाया है। इसी के बाद आज आर्मी चीफ एमएम नरवणे वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर चीन के साथ चल रहे तनाव के
 | 
India-China tension: चीन से तनाव के बीच अचानक लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे

भारत और चीन (India and China) के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कल ही भारत में पब्जी समेत 118 चीनी एप्स (Chinese apps) पर प्रतिबंध लगाया है। इसी के बाद आज आर्मी चीफ एमएम नरवणे वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच अचानक लद्दाख दौरे पर पहुंच गए हैं।
India-China tension: चीन से तनाव के बीच अचानक लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे
बता दें कि दक्षिण पैंगोंग शो झील इलाके में चीन की नापाक हरकत को भारत के मुस्तैद जवानों ने असफल करते हुए उस इलाके की ऊंचाई वाले क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर ली है। 29-30 अगस्त की मध्य रात्रि में पैंगोंग शो झील के दक्षिण किनारे चीनी सेना घुसैठ की नापाक हरकत की थी, जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया था। यही नहीं, भारतीय जवान इस इलाके की कुछ ऊंचाई वाली चोटियों पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
                    http://www.narayan98.co.in/
India-China tension: चीन से तनाव के बीच अचानक लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8