India-China tension: चीन नहीं कम करना चाहता है तनाव, बातचीत से पहले लगाया यह रोड़ा

भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है। बीच-बीच में मामला ठंडा होने के बाद फिर से गर्म हो जाता है। इसके चलते लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध को कम करने के लिए 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता होगी। लेकिन जानकारी के मुताबिक
 | 
India-China tension: चीन नहीं कम करना चाहता है तनाव, बातचीत से पहले लगाया यह रोड़ा

भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है। बीच-बीच में मामला ठंडा होने के बाद फिर से गर्म हो जाता है। इसके चलते लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध को कम करने के लिए 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता होगी। लेकिन जानकारी के मुताबिक चीन ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए अपनी शर्तें बढ़ा दी हैं।

बता दें कि भारत और चीन के बीच तनाव (tension) कम करने के लिए कई बार बात की जा चुकी है। दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच अब तक 6 बार बातचीत के बाद 12 अक्टूबर को सातवीं बार तैयारी की जा रही है। लेकिन चीन अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। चीन दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। और तो और चीन सोलर और गैस-हीटेड ट्रूप कंटेनर (solar and gas heated troop container) और स्नो टेंट (snow tent) सीमा पर स्थापित कर रहा है। फिर से साफ हो जाता है कि चीन तनाव को कम करना नहीं चाहता है।
                          http://www.narayan98.co.in/
India-China tension: चीन नहीं कम करना चाहता है तनाव, बातचीत से पहले लगाया यह रोड़ा                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8