India-China tension: नहीं मान रही चीनी सेना, आज फिर हो रही है कमांडर लेवल बैठक

भारत और चीन (India and China) के बीच एक बार फिर से तनाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। चीन बॉर्डर से पीछे हटने के बात कहते हुए बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठा है। इसे लेकर आज भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत (Commander level meeting) होने जा रही है। ये बैठक एलएसी (LAC)
 | 
India-China tension: नहीं मान रही चीनी सेना, आज फिर हो रही है कमांडर लेवल बैठक

भारत और चीन (India and China) के बीच एक बार फिर से तनाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। चीन बॉर्डर से पीछे हटने के बात कहते हुए बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठा है। इसे लेकर आज भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत (Commander level meeting) होने जा रही है। ये बैठक एलएसी (LAC) के उस तरफ मोलडो में होनी है।
India-China tension: नहीं मान रही चीनी सेना, आज फिर हो रही है कमांडर लेवल बैठक
इस बैठक के दौरान भारत की तरफ से मीटिंग में फिंगर एरिया की बात उठाई जाएगी और चीनी सैनिकों को वहां से पीछे जाने को कहा जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न लद्दाख (eastern Ladakh) में कुछ सैनिक पीछे गए हैं लेकिन अभी पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट (disengagement) नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच 5वें दौर की यह बातचीत 30 जुलाई के लिए प्रस्तावित थी लेकिन चीन के इरादों को भांपते हुए फिलहाल बातचीत को टालना पड़ा था।
                     http://www.narayan98.co.in/
India-China tension: नहीं मान रही चीनी सेना, आज फिर हो रही है कमांडर लेवल बैठक                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub